मेदिनीनगर: ओबीसी मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष अजित मेहता ने कहा कि सरकार ओबीसी को आरक्षण दिए बगैर चुनाव कराने की कोशिस में लगी है।इस पर रोक लगाना चाहिए।मोर्चा के प्रेम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है।पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ दिए बगैर ही चुनाव कराना चाहती है। जो संविधान के विपरीत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि सरकार नहीं मानती है तो झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से मुलाक़ात कर जनहित याचिका दायर करने पर चर्चा किया जाएगा।अजित मेहता ने मीडिया को बताया कि झारखण्ड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को मैंने सारे कागजात उपलब्ध करा दिए हैं।जल्द ही इसपर जनहित याचिका दायर हो जाएगी। ओबीसी को आरक्षण दिए बगैर झारखण्ड में पंचायत चुनाव कराना साठ प्रतिशत ओबीसी जनता के साथ धोखा होगा। जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे। विभागीय मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा दिए गए स्टेटमेंट जिसमे उन्होंने बगैर आरक्षण दिए चुनाव कराने की बात कही है।जिससे ओबीसी मोर्चा से जुड़े लोगो का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया था।विरोध प्रदर्शन के बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचने से सरकार जरूर इसपर विचार करेगी।