Breaking News

नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने रामगढ़ से तीन खिलाड़ी हैदराबाद के लिए हुए रवाना

रामगढ़। हैदराबाद में आयोजित नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गुरुवार को रामगढ़ जिले से तीन खिलाड़ी जिनमें प्रियांशु कुमारी, निशा कुमारी एवं चंदन कुमार के साथ साथ कोच कमल नायक को रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल सिंह, सचिव शशि पांडे एवं भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल के उपस्थिति में रवाना किया गया। मालुम हो की विगत दिनों रामगढ़ जिला रग्बी संघ के द्वारा गांधी हाई स्कूल मैदान में स्टेट अंडर 14 रग्बी फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी जिसमें झारखंड के विभिन्न जीले से के कई टीमो ने भाग लिया था। जिसमें नेशनल चैम्पियनशिप के लिए रामगढ़ से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ज्ञात हो की 5 ओर 6 मार्च को हैदराबाद में सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है, जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें पूरे झारखंड से 14 सदस्य टीम जिनमे 7 बालक एवं 7 बालिकाएं टीम का हिस्सा होंगी। वही रवाना से पूर्व खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाए देते हुए बीजेपी के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है , खिलाडी नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं। हमसबो को पूर्ण विश्वास है कि विजय होकर लौटेंगे ओर रामगढ़ के साथ साथ पूरे झारखंड प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। वहीं भाजपा नेता राजीव ने रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट रग्बी एसोसिएशन की पुरी टीम को बधाई दिया और कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है बस उन्हे सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है।यह आपलोगो के कड़ी मेहनत का नतीजा है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आपने खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हे एक मंच दिया जो काबिले तारीफ है। आप सब आगे भी ऐसे ही कार्य करे मेरी शुभकामनाए आपके साथ है । वहीं बधाई देने वालो में एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, भाजपा नेता बबली सिंह ,संजय सोनकर,विनय रंजन, राहुल पांडे, धृति बोस, दीपांकर सिंह, प्रवीण कुमार , बिक्की महतो, राजेश मुंडा, महावीर महतो उपस्थित थे।