Breaking News

झारखंड की मेकअप आर्टिस्ट को पश्चिम बंगाल में किया गया सम्मानित

जिले में स्थित ब्लॉसम मेकओवेर्स एंड ब्यूटी एकेडमी से जुड़ी हैं सुमन सोनी 

रामगढ़ जिला

किसी मूल्यवान लक्ष्य तक पहुंचने में असफलता एक मार्गदर्शक की तरह काम करती है। यदि वर्तमान असफलता से कुछ सीख सकते हैं तो जीवन में बहुत बड़ी-बड़ी सफलताएं आपका इन्‍तजार कर रही हैं। सफलता के लिए जिद और जुनून चाहिए। यह कहना हैं मेकअप आर्टिस्ट सुमन सोनी का. सुमन आज मेकअप के क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं और अपने जिले सहित पूरे राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। सुमन सोनी ने बताया कि काफी कठिन परिश्रम की हूँ। तभी इस जगह पर एक पहचान बना सकी हूँ। सुमन कहती हैं कि सफलता हासिल करने के लिए मेहनत जरूरी हैं। तभी आप जीवन मे अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। लक्ष्य निर्धारित कर उसपर फोकस करें। सफलता जरूर मिलेगी। लोग क्या कहते हैं , क्या चर्चा करते हैं इसपर कभी ध्यान न दें।

खूबसूरती और बदसूरती के अंतर को समाप्त करना चाहती हूँ सुमन

मेकअप आर्टिस्ट सुमन सोनी कहती हैं कि अभी का समय ऐसा हैं। कि लोग केवल खूबसूरत दिखना चाहते हैं। इसलिए कई लोग खूबसूरत और बदसूरत की बात करते रहते हैं। जिससे लोगो मे दूरी बन जाती है। मैं इसी दूरी को समाप्त करना चाहती हूँ और खूबसूरती और बदसूरती का अंतर खत्म करना चाहती हूं। मगर मेरा मानना है हर चेहरा खूबसूरत होता है। मैं बस अपनी मेकअप के जादुई स्पर्श से उस चेहरा की निखार देती हूं।

मेकअप आर्टिस्ट को सभी प्रोडक्ट्स के बारे जानकारी रखना जरूरी : सुमन

मेकअप आर्टिस्ट सुमन सोनी बताती हैं कि एक मेकअप आर्टिस्ट पूरी तरह से क्रिएटिव होता है। यह उसकी पर्सनैलिटी का सबसे मजबूत पक्ष होता है। वह अपनी क्रिएटिविटी से यह जान जाता है कि कौन-सा मेकअप किसपर सही होगा। इसलिए उसे हर स्टाइल और गेटअप के बारे में भी जानकारी रखनी होती है। मेकअप आर्टिस्ट को एक दिन में अनेक लोगों से मिलना होता है, इसलिए उसका कम्यूनिकेशन लेवल भी बढ़िया होना चाहिए। बेटर कम्यूनिकेशन और क्रिएटिविटी के मेल से वह अपने करियर को ऊंचाई दे सकता है। इसके साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट को यूज में आने वाले सभी प्रॉडक्ट्स के बारे में जबरदस्त नॉलेज रखनी होती है। याद रखें कि मेकअप आर्टिस्ट के भीतर पेशंस का होना भी जरूरी है। इसके अभाव में वह अपने काम के बारे में नॉलेज रखते हुए भी सही रिजल्ट नहीं दे सकता है। एक मेकअप आर्टिस्ट को दुनिया में हो रहे नए प्रयोगों के बारे में पूरी जानकारी रखनी होती है।

परिवार वालों का मिला पूरा सहयोग

मीडिया से बात करने के दौरान सुमन ने बताया की शुरुआत दिनों में मुझे परिवार वालों का सहयोग ना के बराबर मिला हालांकि मेरी मां मुझे शुरुवात कें दिनो में भी मेरी कामों को सहराना करते हुए सहयोग की बाकी लोगों ने मझे इस काम से दूर रहने की सलाह देते रहे कियुकी उन्हे लगता था हमलोग काफ़ी खानदानी राजवाड़े परिवार से हैं। और मेकअप आर्टिस्ट का काम काफ़ी छोटा माना जाता हैं। हालांकि बाद में मेरी लगन को देखते हुवे पूरे परिवार का भी मुझे सहयोग मिला।

बंगाल में आयोजित फैशन शो में सुमन को किया गया सम्मानित

पश्चिम बंगाल में आयोजित फैशन शो में मेकअप आर्टिस्ट सुमन सोनी को पहली बार मॉडल को मेकअप करने का काम मिला। इस दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सुमन को सम्मानित किया गया। जिसके बाद सुमन सोनी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में चर्चा में आई। और सुमन को वही से सपनों की एक पंख मिली और उनके कामों को लेकर लोगों का नज़रिया बदला। जिसके बाद से लगातार सुमन को विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।