Breaking News

विधायक ममता देवी ने विधासभा में उठाया गोला प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग 

रांची/रामगढ़ झारखंड विधान सभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ विधायक ममता देवी ने गोला प्रखंड में उच्च शिक्षा हेतु डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग सदन में कीं।

विधायक ने कहा की रामगढ़ जिला में डिग्री हेतु एकमात्र सरकारी महाविद्यालय रामगढ़ महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में यहां के छात्रों के संख्या के अनुरूप सीटें अपर्याप्त है।गोला प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गांवो के छात्रों को रामगढ़ जाने काफी परेशानी होती है।इसलिए उच्च शिक्षा के इच्छुक गरीब छात्रों के हितों के मद्देनजर गोला के तिरला गांव में सरकारी डिग्री कॉलेज निर्माण हेतु उपलब्ध जमीन में सदन के माध्यम से यह मांग करती हूं कि यहां पर सरकारी डिग्री महाविद्यालय का निर्माण किया जाए। साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री को इस पत्र देकर यह अवगत कराया की रामगढ़ जिले में एकमात्र अंगीभूत रामगढ़ महाविद्यालय है । इस महाविद्यालय में उच्चशिक्षा में प्रवेश हेतु सभी संकाय में उचित सीट उपलब्ध नहीं है। जो इस जिले की कुल जनसंख्या 11.5 लाख के अनुपात में अपर्याप्त है । फलस्वरूप कई गरीब , किसान , मजदूर के बच्चे नामांकन लेने से वंचित रह जाते हैं । इस जिले का सुदूरवर्ती किसान बहुल प्रखंड गोला है । जहां से उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक बच्चे रामगढ़ महाविद्यालय की ओर प्रस्थान करते हैं । लेकिन सीटों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण वे मायूस हो जाते हैं । ऐसे बच्चे उच्चशिक्षा सुचारू रूप से ग्रहण कर सके इसके लिए गोला प्रखंड के ग्राम तिरला में सरकारी गैर मजरुआ भूमि महाविद्यालय निर्माण हेतु प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है । मैं इस पत्र के माध्यम से इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से छात्र हित में सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह करती हूँ । इसकी जानकारी सुधीर मंगलेश ने दी है।