रामगढ़ : पुरानी पेंशन की बहाली हेतु जागरूकता अभियान एवं सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए जिला संयोजक श्याम किशोर महतो जिला कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी चौबे के नेतृत्व और प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार एवं प्रांतीय प्रवक्ता सुनील कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में बुधवार को रामगढ़ जिला के समाहरणालय परिसर के सभी कार्यालयों में संपर्क अभियान चला गया ।
इस दौरान डॉक्टर कश्यप ने कहा कि आपकी एकता ही हमें पुरानी पेंशन दिलाएगी जैसा कि आप लोग जानते हैं। सरकार विपक्ष में जब थी तो अपनी मेनो फेस्टो में डालकर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की थी।हम सभी कर्मचारी एक सूत्र में बंधे और अपनी चट्टानी एकता के साथ सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मुख्यमंत्री आश्वासन जरूर दे रहे हैं, लेकिन हम सब कर्मचारी आग्रह करते हैं कि आप इसका विधिवत घोषणा विधानसभा में जल्द से जल्द करें क्योंकि पुरानी पेंशन ही हम सभी कर्मचारियों का सुरक्षा कवच होता है ।हम सभी को पुरानी पेंशन ही चाहिए नई पेंशन किसी भी हाल पर हम लोग स्वीकार नहीं करेंगे। वर्तमान में राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की अमलीजामा पहनाया है।
सदस्यता अभियान में जिला संगठन सचिव जतरू महतो, सुभाष कुमार गुप्ता, शेखर कुमार, रक्षित दास, संतोष कुमार ,विकास प्रसाद, विजय महतो, एजाज अहमद, राजहंस चौधरी, भानु प्रताप महतो, पुलिस विभाग से लवकुश मेहता, सीताराम वर्मा, देवेंद्र महतो, प्रदीप राम, पोखराज महतो, मनु गोस्वामी, लालू सोरेन, भुनेश्वर रजक, मनोज कुशवाहा, साबिर अंसारी, विनय कुमार, दिनेश कुमार, अरुण पांडे ,तबरेज अंसारी ,वीरेंद्र मंडल, नीरज कुमार, धनेश्वर मेहता, सुदेश्वर गोप, बेटका टू डू, नंद लाल यादव, रामाकांत मेहता, सुखदेव साहू, संजय कुमार ,नरेंद्र शर्मा, रितु कुमार, रामचंद्र टूडू , कमल नाथ महतो, आदि काफी संख्या में एनपीएस कर्मी शामिल रहे।