440 ग्राम गांजा किया बरामद
मेदिनीनगर: छतरपुर थाना क्षेत्र के बारामोड़ स्थित खैनी दुकान पर अवैध रूप से गांजा की खरीद बिक्री किया जाता था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को लगी। तो पुलिस ने दुकान के घेराबंदी कर छापेमारी किया। जिसमें 210 ग्राम कि 51 पुड़िया एवं खुला 230 ग्राम गांजा बरामद किया गया।पुलिस ने दुकानदार बारा गांव निवासी कैलाश राम के पुत्र राहुल कुमार से गांजा खरीदने एवं बेचने का कागजात मांग किया। तो वह देने से इनकार किया इस पर पुलिस ने गांजा को जप्त करते हुए विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस दुकान से गांजा की बिक्री विगत कई महीनों से किया जा रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी शेखर कुमार, हवलदार मनु प्रसाद, आरक्षी राजीव पासवान, सचिदा कुमार ,उमर हुसैन शामिल थे।