Breaking News

बुढ़वा महादेव मंदिर में महाभंडारे का हुआ आयोजन

जागरण में भक्ति गीतों और भजनों पर झूमे भोलेनाथ के भक्त

भुरकुंडा : महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में महाभंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच खीर, पूरी और सब्जी का वितरण किया गया। पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने प्रसाद बांटकर महाभंडारे का शुभारंभ किया।

वहीं अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तिमय जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का उद्घाटन पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने विधिवत रूप से किया। जागरण में पौराणिक वेेेशभूूषा मेें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत और भजन प्रस्तुत किये। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति की मिठास घुल गई। श्रद्धालु भक्तिगीतों पर झूमते दिखे।

आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, सचिव लालमोहन यादव, कोषाध्यक्ष रूदल राउत, उपाध्यक्ष किशुन नायक, सहसचिव डब्लू पांडेय, सह कोषाध्यक्ष आदर्श गुप्ता, पुजारी अशोक तिवारी, संरक्षक अनिरूद्ध , सिंह, गणेश साव, भीखम राजभर, श्याम राजभर, गोपाल करमाली, मो. इसलाम, संजीत राय, अगहन पंडित, एस दुबे, आनंद दुबे, युसूफ अंसारी, विपुल पटेल, राजेश शर्मा, बबन, अशोक राम, अशोक सिंह, शशि दुबे, बबलू दुबे, भोला, बबलू यादव, राजू गोप, लालमोहन सिंह ने सराहनीय योगदान दिया।