मेदनीनगर। रूस और यूक्रेन में छिड़ा हुआ युद्ध बंद करने की मांग करते हुए व स्थानीय मेदनीनगर कचहरी परिसर में विभिन्न संगठन के लोग पोस्टर नो वार, स्टॉप वार के साथ नुक्कड़ सभा किया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज विश्व जगत विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। एक और रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है। दूसरी ओर नाटो देश अमेरिका के नेतृत्व में यूक्रेन में अड्डा कायम करने हेतु यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनाने पर तुला हुआ है और रूस अपने बगल के देश में अमेरिकन अड्डा बनने नहीं देना चाहता है और इस कारण यह युद्ध रूस बनाम नाटो देश और इस कारण यह युद्ध रूस बनाम नाटो देश के बीच में होता जा रहा है। जिसमें यूक्रेन की जनता मारी जा रही है एवं मानवता शर्मसार हो रहा है। इसी कारण भारत के हजारों छात्र एवं जनता यूक्रेन में फंस गई है 12 पश्चिमी देशों ने अपने देश के छात्रों को युद्ध शुरू होने से पहले ही अपना स्वदेश वापस बुला लिया था लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री पांचो राज्य के चुनाव में बिजी रहे और भारतीय छात्रों को बुलाने के लिए कोई अल्टीमेटम नहीं दिए यहां तक की आपदा में अवसर का नारा देने वाले प्रधानमंत्री के तरह ही इंडियन एयरलाइंस ने 30 हजार का भाड़ा 60 हजार कर कर दिया और आज हमारे छात्रों को मरने के लिए यूक्रेन में छोड़ दिया गया है उन्हें कहा जा रहा है कि दूसरे देश के बॉर्डर पर जाओ जिसके तहत बमबारी में 1 भारतीय छात्र कि कल मृत्यु भी हुई। युग के परिणाम बहुत भयंकर होते हैं युद्ध से आम जनता एवं मानवता नहीं बचता है साथ ही युद्ध के कारण पूरी दुनिया को महंगाई एवं अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए तत्काल भारत सरकार सहित पूरे देश को एक मंच पर आकर इस युद्ध को तत्काल रुकनी चाहिए ताकि मानवता और इंसानियत बच सके। नुक्कड़ सभा को अधिवक्ता नंदलाल सिंह, शत्रुघन कुमार शत्रु आदि ने संबोधित किया, नुक्कड़ सभा में इप्टा के उपेंद्र मिश्रा, यशवंत तिवारी, प्रेम प्रकाश, गौतम कुमार, राजीव रंजन, अजीत ठाकुर, अजीत कुमार सहित कई लोग अपने हाथों में पोस्टर साथ लेकर उपस्थित थे।