दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

जल्द से जल्द दिव्यांगों को कार्ड करें निर्गत : उपायुक्त
रामगढ़: दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के संबंध में हो रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा डॉक्टर मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई की सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा पूर्व से 6800 दिव्यांगों को पेंशन की राशि दी जा रही है जिन्हें यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराया गया था जिसके तहत अब तक अलग-अलग प्रखंडों से 3615 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके उपरांत सिविल सर्जन कार्यालय रामगढ़ को आवेदनों के सत्यापन हेतु सभी आवेदन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस दौरान उपायुक्त ने प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द से आवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने एवं सभी आवेदनों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय से डॉक्टर एस पी सिंह को सामाजिक सुरक्षा शाखा से प्राप्त कराए गए आवेदनों को जल्द से जल्द सत्यापित कर पुनः सामाजिक सुरक्षा शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा को सिविल सर्जन कार्यालय से प्रमाण पत्रों के सत्यापन हो जाने के उपरांत राज्य स्तर पर समन्वय कर सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉक्टर एसपी सिंह, डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।