Breaking News

पलामू जिले में  धूमधाम से मना महाशिवरात्रि पर्व 

जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में मेला एवं जागरण का किया गया आयोजन
मेदिनीनगर: महाशिवरात्रि पर्व पर पलामू जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।धूमधाम से भगवान भोलेनाथ का किया गया पूजा अर्चना। इस मौके पर कहीं भक्ति जागरण का तो कहीं बरात निकालकर आयोजन मनाया गया। तो कहीं दुगोला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित मेला एवं जागरण का उद्घाटन समाजसेवी, सांसद, विधायक एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। महाशिवरात्रि पर आयोजित मेला के कारण शहर की सड़कें वीरान पड़ गई।पलामू जिले के राजवाडीह में स्थित भैसाखुर मंदिर, गांधीपूर इस्थित शिव घाट, बिश्रामपुर के विश्वनाथ मंदिर, छतरपुर, हुसैनाबाद, पाकी समेत विभिन्न प्रखंडों में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों को विशेष रुप से सजाया गया।सतबरवा प्रखंड के विभिन्न गांव में महाशिवरात्रि के मौके पर धूमधाम से की गई पूजा।भगवान शिव की बरात निकाली गई।जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष शिव के बरात में भाग लिये। जबकि बाबा नाग देव,धाम धजवा पहाड़ पर विधायक आलोक चौरसिया ने दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन किया।बोहिता चमरूआ पहाड़ पर पाकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने दुगोला कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। सांसद बीडी राम ने बिश्रामपुर के विश्वनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तरहसी में पाकी के पूर्व विधायक बिटू सिंह ने भक्ति जागरण का उद्घाटन किया। मेला एवं भक्ति जागरण को सफल बनाने में आयोजक एवं पूजा समिति के लोग सक्रिय रहे।