Breaking News

महाशिवरात्रि पर विधायक ने कई दुकानों का किया उद्घाटन

रामगढ़शहर के गोला रोड स्थित एमएमटी ग्राउंड के समीप प्रतीक डेकोर लाइट्स एंड मोबाइल का उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी ने किया।मौके पर विधायक श्रीमती ममता देवी ने प्रतिष्ठान के संचालक राजेन्द्र कुशवाहा, एवम अंकित कुशवाहा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।मौके पर अनिल मुंडा, पंकज तिवारी, हीरालाल महतो, भरत महतो, गौरी शंकर महतो इत्यादि मौजूद थे।

 

विधायक ने गोला में शुभ जींस शॉप का किया उद्घाटन

डीवीसी चौक गोला स्थित इसान कॉम्प्लेक्स में शुभ जींस शॉप का उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि दुकान में फैंसी एवं ब्रांडेड वस्त्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। इससे शहर वासियों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।
साथ ही विधायक ने शॉप के प्रोपराइटर विपिन बिहारी प्रसाद जी को शॉप की सफलता को लेकर शुभकामनाएं दिया। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो जिला, 20 सूत्री सदस्य तेषांमुद्दईन अंसारी, किसान मजदूर के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, 20 सूत्री के सदस्य गौरी शंकर महतो, करदीप महतो, दुकान के मालिक विपिन प्रसाद, प्रदीप महतो, मुकेश महतो, डब्लू कुमार, अंदू महतो, मनीष चिंगारी, संजय महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।