Breaking News

खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर निकले खतियान रथ का हुआ भव्य स्वागत

रामगढ़आज खतियान रथ का रामगढ़ में बहुत जोशपूर्ण तरीके से रामगढ टायर मोड़ ,बढ़गांव बाजार और गोला चौक में स्वागत किया गया। 28 फरवरी को राँची से संपूर्ण झारखंड के लिए खतियान रथ रवाना हो चुकी है। खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण की मांग को लेकर सम्पूर्ण झारखंड में खतियान रथ यात्रा निकालने की निर्णय झारखंडी खतियान संघर्ष समिति ने लिया है।
जिसको कल शिवाजी चौक राँची से नारेबाजी के साथ रवाना कर दिया गया। जिसको पुर्व मंत्री लालचंद महतो व पुर्व सांसद राम टहल चौधरी ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया था।
खतियानधारी इमाम सफी ने झारखण्ड के तमाम खतियानधारी से अपील किया है इसी बजट सत्र में खतियान आधारित स्थानीय नीति-लागू कराने के लिए सभी खतियानधारी सड़क पर उतर आएं और मांग तेज करें । क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं ।।रथ यात्रा एक मार्च को रामगढ़,दो मार्च को बोकारो तीन मार्च को धनबाद चार मार्च को जामताड़ा पांच मार्च को दुमका होते हुए सम्पूर्ण झारखंड पहुंचेगी ।
रथ यात्री में इमाम सफी,भुवनेश्वर महतो , संतोष महतो,सूरज गोस्वामी,निरंजन महतो, बिनोद कुमार यादव,विवेक कुमार साथ में बबिता देवी, संजय लाल महतो व स्थानीय युवा मौजूद रहे।
खतियान रथ का सम्पूर्ण झारखंड के आदिवासी-मूलवासी खतियानधारी की समर्थन मिल रहा है।भुवनेश्वर महतो ने कहा, जब तक झारखण्ड खतियान लागू नही होगा झारखण्डियों की भलाई संभव नहीं।
: रामगढ के सहयोगी रहे साहित्य सिंह ,दामोदर महतो,पूर्व मुखिया अर्चना महतो, वार्ड पार्षद सीता देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज महतो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश महतो, अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद ,धनेश्वर चौधरी, पवन कुमार महतो ,नीतीश निराला आदि लोगों ने संबोधित किया रथ यात्रा के स्वागत में मिथिलेश महतो अनिल पटेल, चेत लाल महतो ,भुनेश्वर महतो, मनोज महतो, प्रमोद कुशवाहा, देवानंद कुमार महतो, विनोद कुमार हरिदास महतो, दिनेश महतो ,आनंद केटीआर, किशोर महतो, परमेश्वर महतो, मुकेश महतो, मिनहाज अंसारी लियाकत अंसारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। वही इस मौके पर साहित्य सिंह,दामोदर महतो, अर्चना महतो, सीता देवी, मनोज महतो, रमेश महतो,द्वारिका प्रसाद, धनेश्वर चौधरी, पवन कुमार महतो, नीतीश निराला आदि ने संबोधित किया।