Breaking News

नगर परिषद क्षेत्र के किसानों को भी मिले कृषि आधारित योजनाओं का लाभ: ममता देवी

रांची/रामगढ़। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी ने शून्यकाल के माध्यम से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ नगर परिषद के 32 वार्ड में से 13 वार्ड जो कृषि आधारित गांव हैं।वहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।सदन में विधायक विधायक महोदया इस बात को प्रमुखता के तौर पर उठाया की रामगढ़ नगर परिषद 32 में से 13 वार्ड कृषि आधारित राजस्व ग्राम है । 13 वार्ड नगर परिषद में होने के कारण यहां के किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी एवं कल्याणकारी कृषि योजनाओं के लाभ से लाभान्वित नहीं हो पाते है । अतः- सदन के माध्यम से मैं यह मांग करती हूं कि नगर परिषद के 13 वार्ड के किसानों को भी सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का लाभ दिया जाए ।
ज्ञात हो कि जबसे रामगढ़ में नगर परिषद का गठन हुआ कई ऐसे गांव भी नगर परिषद में शामिल हो गए हैं जो कि पूर्णतः कृषि पर आधारित हैं और नगर परिषद में शामिल होने की वजह से सरकार द्वारा दी जा रही कई योजनाओं से वंचित हैं जिससे यहां के किसान काफी निराश हैं। बीते दिनों कई किसानों ने इस मुद्दे से विधायक महोदया को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था जिसे लेकर किसानों की मांग को आज विधायक महोदया ने सदन के पटल पर रखा।