रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं को माननीय कुलाधिपति बी.एन. साह द्वारा हरी झंडी दिखाकर सोमवार को पूरी रवाना किया । मौके पर कुलाधिपति ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अनुशाषित रहने की अपील की । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण आपके पाठयचर्या का एक अहम हिस्सा है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह हम अपने दिनचर्या को सफलतापूर्वक करते हैं या सफलता पूर्वक करने का प्रयत्न करते हैं ठीक उसी प्रकार आप सभी पढ़ाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी दैनिक क्रियाकलापों को विशेष महत्व दें । इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार समेत भूगोल विभाग के व्याख्यातागण मौजूद रहे।