Breaking News

रामगढ़ जिला सीनियर क्रिकेट टीम का हुआ ट्रायल

रामगढ़। क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रामगढ़ जिला सीनियर टीम का ट्रायल आज सेंट्रल सौंदा ग्राउंड में लिया गया। रामगढ़ जिला सीनियर टीम जेएससीए के द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2021-22 में भाग लेने के लिए दिनांक 5 मार्च को लोहरदगा रवाना होगी ट्रायल में RCA के अरुण कुमार राय, सहसचिव व मुख्य सिलेक्टर श्री वीरेंद्र प्रसाद पासवान, सूरज प्रसाद ,पंचित महतो व महेंद्र राणा ने ट्रायल लिया सीनियर टीमों के ट्रायल में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पंजीकृत 52 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम शॉर्ट लिस्ट 24 खिलाड़ियों का किया गया जैसे 6 दिन रामगढ़ के प्रशिक्षक कैंप करेंगे। 14 खिलाड़ियों को कप्तान व मैनेजर के साथ 5 मार्च को लोहरदगा रवाना होंगें।उक्त आशय की जानकारी अरुण कुमार राय ने दिया।