Breaking News

मूलवासी सदान मोर्चा ने 50% आरक्षण पिछड़ों को देने को लेकर आवाज उठाने पर दिया धन्यवाद

विधानसभा में मामला उठाने जाने पर विधायक अंबा प्रसाद और डॉ लंबोदर महतो का धन्यवाद किया

रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता विशाल कुमार सिंह ने कहा कि पिछड़ों को 50% आरक्षण देने और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को लागू करने को लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो, के द्वारा विधानसभा में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को लागू करने व पिछड़ों को आबादी के अनुसार 50% आरक्षण देने की मांग किए जाने पर इन दोनों नेताओं को मोर्चा की ओर से धन्यवाद दिया है । उन्होंने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद ने पिछड़ों को आबादी के अनुसार 50% देने की मांग को लेकर हमेशा मुखर रही है। ज्ञात हो कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने तमिलनाडु के तर्ज पर पिछड़ी जातियों को 50% तक आरक्षण देने की अनुशंसा राज्य सरकार से की है । प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि मूलवासी सदान मोर्चा की पुरानी मांग रही है कि पिछड़ी जातियों को आबादी के अनुसार 50% तक आरक्षण मिले। श्री सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी भी अब राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को लागू करने की मांग कर सराहनीय कार्य कर रही है।