Breaking News

उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न कारखानों में हुई औचक जांच

रामगढ़: उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को जिले के विभिन्न कारखानों की औचक जांच की गई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने मांडू प्रखंड के श्रीराम इंडस्ट्रीज, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने रउता के नंदरानी इंडस्ट्रीज एवं कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कर्मा के कात्यानी कोक एंड मिनरल्स कारखाने की जांच की।

इस दौरान अधिकारियों के द्वारा कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच के क्रम में संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें एवं पूरे समय उपकरण चालू रखें। इस दौरान कारखानों में संधारित की जाने वाले स्टॉक सहित विभिन्न पंजीओ की जांच करते हुए अधिकारियों द्वारा कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले खनिज की वैधता सुनिश्चित करते हुए ही खनिज का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया वही कारखानों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच के क्रम में अधिकारियों द्वारा उन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।

अधिकारियों द्वारा सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कारखाने के संचालन के दौरान कारखाना अधिनियम में दर्शाए गए सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही कार्य करना सुनिश्चित करें। वही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों द्वारा कारखानों में लगाए गए फायर सेफ्टी सहित अन्य उपकरणों की जांच की गई एवं इस संबंध में संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इन सबके अलावा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण, खनिजों के इस्तेमाल, कार्य कर रहे मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी संचालकों से लेने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए।