Breaking News

राधा गोविंद विश्वविद्यालय कि छात्राओं से भरी बस हजारीबाग में पलटी

बस दुर्घटना में छात्राओं को आई मामूली चोट

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत चरितार्थ

हजारीबाग। ‘जाके राखो साइयां मार सके ना कोई” यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई। जब राधा गोविंद यूनिवर्सिटी से इटखोरी शैक्षणिक टूर में आई विद्यार्थियों से भरा एक बस मासी पुली के समीप पलट गई। ईश्वर की कृपा देखिए कि सिर्फ दो छात्रा को मामूली चोट लगी। सभी सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्री बजरंगी महतो और स्थानीय वार्ड पार्षद अविनाश यादव, भाजपा नेता मनमीत अकेला, अनूप भाई वर्मा, अभाविप नेता अनिश सिंह द्वारा मिलने पर पहले से अस्पताल में पंहुचा मैंने इलाज में हर संभव सहयोग पहुंचाया। घटना के संबंध में राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के कुलपति सह मेरे गुरु एम. रजीउद्दीन सर ने भी हमसे संपर्क में रहकर लगातार छात्राओं का कुशल क्षेम जाना। ईश्वर की कृपा से एक बड़ी घटना होने से टल गई ।


इधर छड़वा डैम के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार और एक बाइक सवार स्थानीय लोग घायल हुए। एक का पैर कंपाउंड फैक्चर हुआ तो दूसरे का मुंह का जबड़ा टूट गया। एक को सदर विधायक मनीष जयसवाल द्वारा जनता को प्रदत्त एंबुलेंस से तो दूसरे को 108 के एंबुलेंस से रांची  भेजवाया ।
मौके पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि ज्योति सिन्हा, समाजसेवी राजेश चंद्रवंशी, सनराइज ग्रुप के सदस्य अमन कुमार और भाजपा के गुड्डू सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी मौके पर घायलों को सहयोग पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सराहनीय भूमिका निभाई ।