पांच साल तक के बच्चो को जरूर पिलाएं पोलियो की खुराक: धनंजय कुमार पुटूस
रामगढ़। प्लस पोलियो कार्यक्रम (एन.आई.डी) के तहत सताइस फरवरी से एक मार्च तक चलाए जा रहे “पोलियो दिवस” पर पुराना सदर अस्पताल रामगढ़ में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार,राज्य पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वराज, प्रखंड लेखा प्रबंधक डॉ आनंद गुप्ता, मलेरिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने पांच साल से कम उम्र के बच्चो को पोलियो की दो बूंद की खुराक पिला कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, गायत्री कुमारी आदि मौजूद थे।