Breaking News

हजारों बूथों पर चला पल्स पोलियो अभियान, बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

600 बूथों पर तैनात रहे रोटरी मेंबर, घर-घर जाकर लोगों को किया जागरुक

रांचीदेश में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के कारण देश से पोलियो का सफाया हो सका. इस सुरक्षा को और पुख्ता करने के उद्देश्य से एक बार फिर पूरे देश में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. रांची जिले में पल्स पोलियो अभियान को रांची रोटरी क्लब व रोट्रेक्ट क्लब का सहयोग मिला. जिले में बने करीब 12 सौ बूथों पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दवा पिलाई गई. पोलियो से बच्चों की सुरक्षा की गारंटी के लिए क्लब ने रोटरी व रोट्रैक्ट सदस्यों के साथ मिलकर करीब छह सौ बूथों की दिनभर मॉनिटिरंग की. इस कार्य के लिए 10-10 लोगों की टीम बनाई गई थी. यह टीम प्रत्येक बूथ पर जाकर वहां दवा की उपलब्धता, दवा पिलाने की प्रगति व अन्य व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटी रही. यह टोली बूथ के आसपास के बिल्डिंगों, अपार्टमेंट व अन्य आवासों में पहुंचकर लोगों को प्रेरित करते हुए बच्चों को बूथ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अभियान की सफलता के लिए रोटरी ने व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चलाया. हालांकि धारा 144 लागू रहने के चलते जागरूकता रैली निकालने की इजाजत प्रशासन की ओर से नहीं मिली. क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान का पहला दिन सफल रहा। इसके लिए बच्चों को लेकर बूथ तक पहुंचने वाले सभी माता पिता को थैंक्स कि उन्होंने अभियान के महत्व को समझ। पहले दिन किसी भी कारण से छूटे हुए शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को अब अगले दो दिन 28 फरवरी और एक मार्च को डोर टू डोर जाकर दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए हेल्थ वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सोशल वर्कर्स, वॉलेंटियर्स की टीम तैयार है। अभियान को सफल बनाने में रोटरी रांची के पोलियो कॉर्डनेटर मुकेश तनेजा,अमित अग्रवाल, हरमिंदर सिंह, दीपक श्रीवास्तव, आदित्य मल्होत्रा, हितेश भगत, पवन जयसवाल, गिरीश अग्रवाल, जसदीप सिंह, प्रवीण राजगढ़िया का योगदान रहा।