पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है रिपुसूदन को
रांची/लोहरदगा। जिले के सीठियो निवासी ,सामाजिक विचार मंच के संयोजक व रंगकर्मी रिपुसूदन साहू को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 11 सदस्यीय हिंदी सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।भारत सरकार के संयुक्त सचिव रोहित माथुर ने सूची जारी कर इसकी जानकारी दी। सलाहकार समिति ,भारत सरकार द्वारा सलाहकार समिति में रिपुसूदन साहू को शामिल किए जाने पर सामाजिक विचार मंच ने बधाई दी है। कहा कि इससे इस जिले का मान बढ़ा है और रिपुसूदन साहू के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। बधाई देने वालों में में सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह , सागर वर्मा, संदीप भगत, रिंकू महेंद्रु ,प्रमोद वर्मा, राजेश वर्मा, एजाज मलिक, राजेश कुमार उर्फ चुँदन ,अजय पंकज,पँकज टोप्पो, सत्येंद्र शर्मा, सुबोध साहू, राजू यादव, पवन शराफ, रमेश राय ,सँतोष केरकेट्टा,पवन सोनी, अनिल वर्मा ,रोहित साहू, रंजन सिंह,तापस कुमार राय, मोनू सराफ ,विकास गुप्ता ,दिगम्बर साहू ,ज्ञानप्रकाश साहू,मोहम्मद अमानुल्लाह ,राजेश कुमार महतो,मोहम्मद मिंटू, ब्रज सिंह, जुम्मन रजा, संजय विश्वकर्मा , विक्रम कुमार ,सोहन साहू, मोहम्मद बबलू,सँजीव शर्मा, मनोज गुप्ता, विनोद सिंह, राहुल कुमार ,गोपाल गोयल, छोटू वर्मा, रोहित प्रजापति, प्रेम किशोर प्रजापति, राजेश शर्मा,धर्मेन्द्र भगत,रिँकू वर्मा,रामगति प्रसाद गुप्ता, पवन सोनी ,उदय दता, कैलाश दसोंधी, राकेश राय, रमेश कुँवर, अभिषेक मिश्रा, शंकर साहू, राजकुमार यादव, चंदन सिंह, नरेंद्र दसोंधी, सुरेश ठाकुर, सुरेंद्र पासवान, राहुल कुमार साहू, रोहित दसोंधी, कमलेश उरांव, आदि शामिल है।