• देशी रायफल देसी कट्टा गोली व अन्य सामान बरामद
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली- एसपी चंदन सिन्हा
मेदिनीनगर: बिहार झारखंड सीमा पर स्थित पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोलडीह में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेपी के एरिया कमांडर अरविंद राम अपने साथियों के साथ मौजूद है। इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान टीम का गठन किया।जिसमें पोलडीह गांव में सरसों के खेत में छुपकर जेजेएमपी के छह नक्सली बैठकर योजना बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा,जिंदा गोली दस एवं मोबाइल बरामद पुलिस ने की है। इस संबंध में एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जेजेएमपी के एरिया कमांडर अरविंद राम अपने साथियों के साथ लेवी वसूलने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए स्वर्गीय मनोज सिंह के ईट भट्ठा के इर्द-गिर्द घूम रहा है। इस आधार पर हुसैनाबाद पुलिस एवं बिहार के टंडवा एवं दगवार ओपी के पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर छ:लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।उन्होंने बताया कि सभी नक्सली बिहार के औरंगाबाद जिला के निवासी हैं। एरिया कमांडर अरविंद राम कुटुंबा थाना क्षेत्र के कूटकूर गांव निवासी कामेश्वर राम का पुत्र है, जबकि संजय राम नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ निवासी लखन राम का पुत्र है,एवं इसी थाना क्षेत्र के निवासी रामदेव यादव का पुत्र कृष्णा यादव, मिर्जा चौहान का पुत्र मनोज चौहान, ईश्वरी यादव का पुत्र अजय कुमार यादव,एवं रामदेव राम का पुत्र परमात्मा राम शामिल है।एसपी ने बताया कि अरविंद राम पूर्व में माओवादी संगठन में रहकर काम किया। उसके बाद वह डकैती करने लगा। इसके बाद टीपीसी में सक्रिय रहा।अंत में जेजेएमपी में रहकर औरंगाबाद जिला क्षेत्र के कई इलाकों में दहशत का माहौल कायम किए हुए था।उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में जयपुर में एक जेवर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें वह जयपुर जेल में भी बंद रहा। इतना ही नहीं इसके ऊपर हुसैनाबाद, कुटुंबा,नवीनगर, माली थाना तिलौथू थाना समेत अन्य थानों में दर्जनाअधिक मुकदमा आर्म्स एक्ट, 17 सीएल एक्ट ,मारपीट ,आगजनी, हत्या, लूट, फिरौती समेत कई मामले दर्ज हैं। जबकि संजय राम के ऊपर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले दर्ज हैं।शेष लोगों के ऊपर दर्ज मुकदमों की तलाश विभिन्न थानों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद सोन में खेती करने वाले किसानों से भी प्रति एकड़ की दर से लेवी वसूलने का काम करता था। नहीं देने पर उन किसानों को धमकी दिया करता था। संजय राम पूर्व में पीपुल्सवार का सक्रिय सदस्य था। प्रेस वार्ता में हुसैनाबाद एसडीपीओ सूर्य प्रकाश, डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार एसएसबी, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार, लोकेश कुमार ,कुणाल कुमार दगवार ओपी प्रभारी, बहादुर सिंह टंडवा थाना प्रभारी, अशोक कुमार महतो समेंत कई हवलदार, आरक्षी शामिल थे।