शांति धारा फाउंडेशन ने युद्ध रहित विश्व के समर्थन में प्रार्थना सभा किया

रामगढ़। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के तत्वावधान में रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनज़र युद्ध रहित विश्व के समर्थन में पाँच मिनट की मौन प्रार्थना का आयोजन किया गया। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। युद्ध की विभीषिका से सम्पूर्ण विश्व में मानव समुदाय को नुक़सान होता है। विश्व शांति ही अंतिम उपाय है क्योंकि पुरा विश्व एक परिवार के समान है।सभी विवादों का हल शांतिपूर्ण तरीक़े से ही संभव है। इस अवसर पर गोविंद लाल अग्रवाल, श्याम सुंदर परसरामपुरिया, रमन मेहरा, पदमचन्द जैन,आनंद चौधरी, डी पी सिंह,सुरेश बगडिया, राजेश अग्रवाल,पदम कुमार जैन, मनजीत साहनी, प्रभात अग्रवाल, रवि चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।