रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सबसे पूर्व सी-स्टेप संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिले में अलग-अलग कारणों से हो रहे प्रदूषण एवं उन्हें कम करने हेतु उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधकों, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों आदि के साथ विस्तार से चर्चा करने के उपरांत उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश कंबोज के द्वारा क्लीन एयर एक्शन प्लान फॉर रामगढ़, जिला पर्यावरण योजना, 1 जुलाई 2022 से एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध, रेलवे साइडिंग एवं विभिन्न कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण ,ध्वनि प्रतिबंधित क्षेत्रों में बोर्ड स्थापित करने, खनन के परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण, गांवों में जल संसाधनों का पुनर्जीवन सहित अन्य विषयों पर सरकार से प्राप्त निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए जानकारी के आलोक में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए सभी कारखानों में शत-प्रतिशत प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सुनिश्चित करने, कोयले के परिवहन के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रदूषण कम करने सहित प्रदूषण कम करने के अन्य उपाय सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सीड्स, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं, सीसीएल के महाप्रबंधको अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।