रजरप्पा(रामगढ़)। मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल व सचिव रवी साहू ने शुक्रवार को मंदिर परिसर के दुकानदारों संग बैठक की। वहीं दुकानदारों ने विभिन्न सम्याओ से समिति के सदस्यों ने अवगत कराया। मालुम हो की रजरप्पा के दुकानदारों को आए दिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका का दरबार लाखो करोड़ों लोगों के आस्था का केंद्र है। ओर पड़ोसी राज्य जिसमें बिहार ,बंगाल यूपी सहित अन्य राज्यों के हजारों लोग माता के दर्शन करने को आते है । जिसमें कभी कभी भारी भीड़ हो जाती है जिस कारण दुकानों के बाहर भी भीड़ की स्थिति होती है। वहीं दुकानदारों ने समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल को बताया की स्थानीय प्रशासन के द्वारा बेवजह उन्हे परेशान किया जाता है। जिस वजह से दुकानदार काफी भयभीत रहते हैं। वहीं समिति के अध्यक्ष ने आश्वस्त करते हुए कहा की पुरी समिति आपके हर सुख दुख में क़दम से क़दम मिलाकर चलने को तैयार रहेगी । वहीं मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के तत्वधान में जल्द हीं मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया है। इस मौके पर प्रदीप साव, बबलू साव, टिंकू कुमार, विक्की कुमार, कैशव साव, विक्की रविदास, अरुण साव, मिंटू साव, बिट्टू कुमार, संजय साव, बबलू करमाली, पप्पू महतो, निरंजन कुमार उपस्थित थे।