अनशनकारी प्रोफेसर विनय कुमार झा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
रामगढ़। जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्रांतर्गत इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय के शिक्षकों का वेतन भूगतान पिछले 49 महिने से लंबित हैं। शिक्षकों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया। शिक्षकों की समस्या की जानकारी मिलते ही आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, जिला सचिव लालचंद महतो व आजसू छात्र संघ के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय मांडू पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए। उक्त अवसर पर आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय निजी महाविद्यालय हैं। यहां सैकड़ों छात्र अध्ययन करते रहते हैं। उक्त महाविद्यालय के शिक्षकों का वेतनमान पिछले 49 महिने से भूगतान न होना चिंतनीय हैं। प्रोफेसर विनय कुमार झा पिछले चार दिनों से अपनी अधिकार की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। यहां के शिक्षक औंर महाविद्यालय दोनों अभाव में है। स्थापित टाटा स्टील कंपनी और सीसीएल कंपनी के द्वारा महाविद्यालय के बुनियादी सुविधाओं और शिक्षक वर्ग की समस्या समाधान को लेकर प्रबंधन से बात करुंगा।महाविद्यालय के शासी इकाई के अध्यक्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद महोदय श्री जयंत सिन्हा इस विषय पर उदासीन हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय और सांसद श्री जयंत सिन्हा से बात कर अविलंब शिक्षकों का वेतन भूगतान कराया जाएगा।विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं और शिक्षक देश और भविष्य के शिल्पकार हैं। अनशनकारी शिक्षक प्रोफेसर विनय कुमार झा ने कहा कि पिछले 49 महिने से हम शिक्षकों का वेतन लंबित हैं। हम शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट हो गया हैं। लागातार मांग के बावजूद हमारी मांग को सूना नहीं जा रहा हैं।बाध्य होकर आमरण अनशन पर बैठा हूं। उक्त मौके पर तिवारी महतो, लालचंद महतो, राजेश कुमार महतो, जय किशोर महतो,देवा महतो, मनोज कुमार एवं शिवम मिश्रा सहित शिक्षकगणों उपस्थित थे।