सीए की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 युवाओं को किया गया सम्मानित
रामगढ़। मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच के सौजन्य से श्री मारवाड़ी धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दिसम्बर 2021 में आयोजित सी ए की फ़ाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार युवाओं को मारवाड़ी युवा प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया।चारों युवाओं को बुके तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके नाम अनिकेत अग्रवाल,मुस्कान अग्रवाल, संचित कुमार मोदी तथा वर्षा अग्रवाल है।सम्मानित होने पर चारों युवाओं ने आभार जताया तथा अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इनके परिवार के सदस्य भी अत्यंत खुश थे तथा मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच के द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया। संयोजक सुरेश पी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन किया। समारोह में गोविंद लाल अग्रवाल,डा. ए के बेरलिया, महाबीर बेरलिया, कमल बगडिया, सुरेश बगडि़या, महेश बंसल, मनोज अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल, रवि चौधरी, विवेक अग्रवाल (अधिवक्ता), प्रकाश पटवारी, आयुष बंसल, सुजित गर्ग, निलिंद अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बुलबुल अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, साँवरीमल अग्रवाल, ममता अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, पियुष अग्रवाल, श्यामसुंदर मोदी, संतोष देवी मोदी इत्यादि उपस्थित थे।