रांची : झारखंड में पंचायत चुनाव कराने के लिये हेमंत सोरेन की केबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। बृहस्पतिवार को झारखंड कैबिनेट ने 35 प्रस्ताव स्वीकृत किये। केबिनेट सचिव वंदना दादेल के अनुसार जल्द ही राज्य में पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। प्रस्ताव राज्यपाल और राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। चुनाव के तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। प्रबल संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल माह के शुरूआत में चुनाव शुरू हो जाएगा। बताते चले गांव की सरकार एक साल से एक्सटेंशन पर है। विभिन्न राजनैतिक दल भी चुनाव कराने की मांग करते आ रहे हैं। केबिनेट की हरी झंडी मिलने से चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ सकती है।