Breaking News

पीटीपीएस कॉलेज की वित्तीय अनियमितता को लेकर कुलपति और कुलसचिव को दिया ज्ञापन 

हजारीबाग :  एआईएसएफ के प्रदेश महासचिव लोकेश आनंद ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव को पीटीपीएस कॉलेज में हुए वित्तीय अनियमितता संबंधी ज्ञापन सौंपा।इसमें छात्र नेता ने कहा की पी टी पी एस महाविद्यालय में वर्ष 15 से 20 तक के लेखा शाखा में लाखों रुपए की हेरा फेरी की गई है।जिसमे पूर्व प्राचार्य डा नवीन कुमार व पूर्व बरसर रणवीर कुमार सिंह शामिल थे।इसकी जांच कमेटी भी बनाई गई जिसमे यह सही भी पाया गया इस से पूर्व भी अगर जांच हो तो इनके कितने घोटाले सामने आ सकते हैं और साथ ही साथ सूचना के अधिकार के तहत रिपोर्ट भी देने से बचा भी जा रहा है।लोकेश ने यह भी आरोप लगाया की कॉलेज में एडमिशन के वक्त भी छात्रों से मनमानी तरीके से पैसा वसूला जाता रहा है।कॉलेज में ऐसे प्राध्यापको के रहने से कॉलेज की काफी बदनामी हुई है।छात्रों के पैसे से लेकर चाहे वो संबंधित कोई भी फंड हो इनकी सिर्फ लूटने की मानसिकता रही है।अगर विश्वविद्यालय इसपर अविलंब करवाई नही करती है तो महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री के पास भी ए आई इस एफ ऐसे चोरों के खिलाफ जायेगी। इनपर अविलंब करवाई हो छात्र विरोधी ऐसे लोगों को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए अन्यथा ए आई एस एफ इसको लेकर आंदोलन करेगी।