कहा, शाम ढलते ही लोग हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार विभाग मौन
मार्च लूट के चक्कर में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा
रांची। महावीर मंडल डोरण्डा केंद्र समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने कहां रांची शहर में जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत के नाम पर जगह-जगह अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। लोग चोटिल हो रहे हैं। डोरंडा राजेंद्र चौक से हिनू पुल तक आधा अधूरा रोड बना कर छोड़ दिया गया है मार्च लूट के चक्कर में अधिकारी और ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं इस रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक है इस रोड से कई वीआईपीयों का मूवमेंट भी होता है मांझी चौक से मेकन गेट तक एक तरफ पूरा गड्ढा बना हुआ है आधी सड़क के ऊंचा और आधी सड़क नीचे होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है डोरंडा में सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है परंतु कई स्थानों पर अधूरी सड़क बना कर छोड़ दिया गया है कई जगह पर पाइप बिछाने के बाद सड़क का निर्माण नहीं किया गया है सिर्फ खानापूर्ति के लिए मिट्टी और ड़सट डालकर उसी तरह छोड़ दिया गया है पथ निर्माण विभाग इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए ऐसे अधूरी सड़क को अभिलंब निर्माण कराएं ताकि लोग दुर्घटना के शिकार से बच सकें।