Breaking News

अखिल भारतीय भुइयां समाज ने अरगड्डा में मनायी माता शबरी जयंती

गिद्दीअखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति रामगढ़ द्वारा अरगड्डा स्थित बिरसा चौक के समीप माता शबरी की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में रामगढ़,मांडू, कुज्जू, भुरकुंडा, घाटो, रामगढ़, डाड़ी समेत दूरदराज के कस्बों से बड़ी संख्या में भुइयां समाज सपरिवार शिरकत किए । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज राम, नप अध्यक्ष योगेश बेदिया, नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, समाजसेवी छोटल मुंडा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भुईयां समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप भुईयां ने फूलमाला पहनाकर तथा बुके देकर किया गया। इससे पूर्व सभी ने माता शबरी के चित्र के समीप धूप दीप जलाकर आशीष मांगा। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर भुइयां तथा नरेश भुईयां में संयुक्त रूप से किया। समाज के बच्चों द्वारा झारखंड की माटी, खेत, माता शबरी के दृश्य के साथ गान एवं नाटक आदि प्रस्तुत किये गये। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य का लोगों ने काफी लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि भुईयां समाज का इतिहास स्वर्णिम रहा है। पिछड़ा वर्ग को विकसित करने के लिए शिक्षा, दीक्षा और संस्कार के साथ एकजुट करना जरूरी है। साथ ही मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए देश को आगे बढ़ाने के प्रति कार्य करने की जरूरत पर बल दिया गया।श्री चौधरी ने भुईयां समाज के सभी प्रतिनिधियों को इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं भी दी। कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सकारात्मक चेतना का संचार संभव हो पाता है। वहीं भुईयां समाज जिला अध्यक्ष दिलीप भुईयां ने कहा कि वर्षो से पूरे जिले में समाज को माता शबरी के कार्यक्रम के द्वारा अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है। जो आगे भी केंद्रीय निर्देश के अनुसार जारी रहेगा। मौके पर वेदव्यास भुईयां, मनोज भुईयां, रतनलाल ऋषि, नीलू भुईयां, किरण देवी, योगेंद्र भुईयां, रोशन भुईयां, जगदीश भुईयां, पवन भुईयां, करमू भुईयां, कैलाश भुईयां, वीरेंद्र भुईयां, सिकंदर भुईयां, राजेश भुईयां, विनोद भुईया, गोपाल भुईयां, नीलू भुईयां, रीता देवी, अनीता देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।