Breaking News

चितरपुर में झामुुुमो ने की बैठक

चितरपुर : प्रखंड के बड़कीपोना पंचायत में बृहस्पतिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठ विमल करमाली की अध्यक्षता और मो. अकबर अली के संचालन में हुई। जिसमेंं मुख्य रूप से झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू उपस्थित रहे।
‌जिसमें संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के योजनाओं को धरातल पर उतारने पर चर्चा हुई। 
मौके पर  जगरनाथ महतो, लखीनारायण पोद्दार, मिन्हाज अंसार, आफताब, मो. मजहर, गुलाम रब्बानी, मो. शकील, हासिम, नजीर आलम सहित कई उपस्थित थे।