Breaking News

भुरकुंडा में हर्षोल्लास से मनी संत सुपन भगत महराज जयंती 

भुरकुंडा : पंचायत भवन प्रांगण के समीप बृहस्पतिवार को संत सुपन सुदर्शन महाराज के जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। संत महाराज की तस्वीर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की। साथ ही उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भुरकुंडा पंचायत के मुखिया सुभाष दास, उर्फ काला बाबू सहित सुपन समाज के रंजन राम राकेश राम, अमर राम, अमित राम, रविंद्र राम, अमरजीत राम, विशाल कुमार, राजू राम अजय पासवान, सागर कुमार, सहदेव रजवार, आदि दर्जनों लोग उपस्थित