उरीमारी : शिवरात्रि पूजा को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने उरीमारी दामोदर नदी तट पर अवस्थित गौरी शंकर मंदिर का निरीक्षण किया। मौके पर राजू यादव ने कहा कि आगामी एक मार्च को महा शिवरात्रि पूजा है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर सारी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। गौरीशंकर मंदिर का रंग रोगन एवं मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से डॉ जी आर भगत, सीताराम किस्कू, विश्वनाथ मांझी, महादेव बेसरा, टहल गोप, जतरू बेसरा, रवि पावरिया, कजरू उरांव, बाबू राम, दीपक कुमार यादव, अशोक कुमार, विनय चौहान, अनिल, राधेश्याम, कमलेश यादव, इंद्रजीत पांडेय, सुखदेव सोरेन, चंदू जयसवाल, कृष्णा किस्कू, मन्नू टूडू सहित कई लोग शामिल थे।