•बरकाकाना ओपी क्षेत्र के उरलूंग की घटना
•गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
•सगे भाई-बहन सहित एक अन्य बच्ची की मौत
बरकाकाना (रामगढ़): बरकाकाना ओपी क्षेत्र के उरलूंग में बुधवार की शाम दिल दहला देनेवाली घटना घटी है। पानी भरे एक छोटे से गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई है। जिससे एक बच्चा और दो बच्चियां शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार उरलूंग निवासी अश्विनी उरांव की दोनों बच्चे पुत्री शैली लकड़ा (9 वर्ष), सुजल उरांव (6वर्ष) और स्थानीय बालेश्वर उरांव की नतिनी कृति कुमारी (8वर्ष) पिता स्व.कालीचरण बुधवार की शाम लगभग तीन बजे घर से बाहर खेलने गये थे। काफी देर बाद बच्चे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान रेलवे लाईन के समीप एक छोटे लेकिन गहरे गड्ढे के बाहर बच्चों का चप्पल और कपड़ा मिला। खोजबीन के दौरान गड्ढे से तीनों बच्चों का शव बरामद हो गया।
मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। घटना के बाद उरलूंग गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कृति कुमारी का शव पैतृक निवास पिपरवार ले जाया गया है।बताते चले कि बीते दिनों बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल स्थिति एक तालाब मेंं डूबकर दो सगे भाईयो की मौत हो गई थी।
ग्रामीणों ने कहा, रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
घटना पर उरलूंग के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढा रेलवे द्वारा मिट्टी निकालने के क्रम में बना था। जिसे रेलवे ने वापस बंद भी नहीं किया। बरसात का पानी गड्ढे में भर गया है। जिससे गड्ढे की गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल है। गड्ढे में लगभग पांच-छह फीट की गहराई है। गड्ढा उरलूंग स्टेशन और रेलवे लाइन के निकट है। वहीं बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने कहा कि गड्ढा रेलवे द्वारा किया गया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।