Breaking News

सीपीआईएम पतरातू कमेटी की बैठक संपन्न

भुरकुंडा (रामगढ़) : भाकपा (मार्क्सवादी) पतरातु लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को  कॉमरेड बासुदेव साव की अध्यक्षता और जिला कमेटी सचिव कॉमरेड आरपी सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में हुई। बैठक में सर्व प्रथम पार्टी के उत्तर प्रदेश के बरिष्ठ नेता श्रीधर शर्मा, लता मंगेशकर, बप्पी लाहिरी, रुपेश पाण्डेय, हरि साव, सीमा पर जवानों एवं प्राकृतिक विपदाओं और दुर्घटना में मृत साथियों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही रुपेश पाण्डेय की मृत्यु के बाद धार्मिक उन्माद फैलाकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की निन्दा की गई। बैठक में लोकल कमेटी सचिव किरण कुमार ने रिपोर्ट पेश किया।  आरपी सिंह चंदेल ने भारत सरकार के द्वारा घोषित शिक्षा नीति को शिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण गरीब छात्रों के खिलाफ बताया। बैठक में सर्वसम्मति से  जनसमस्याओं पर आन्दोलन करने के लिए रणनीति बनाने, पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, झारखंड राज्य सरकार द्वारा निर्गत ग्रीन राशन कार्ड के बदले सभी को खाद्य सुरक्षा कार्ड निर्गत करने,त्रग्रीन राशन कार्डधारीयों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड निर्गत कर इलाज की सुविधा मुहैया कराने, फरवरी माह का राशन ग्रीन राशन कार्डधारी को मुहैय्या कराने, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीपीएम के साथियों को चुनाव में उतारने सहित अन्य निर्णय लिए गये। वहीं 28 और 29 मार्च को आहुत देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में रीना देवी,  सुशील कुमार, अनिरुद्ध सिंह, रामेश्वर उराँव, अशोक कुमार सिंह, एतवा मुण्डा, रामदेव कुम्हार, सीता देवी शामिल हुई।