Breaking News

रजिस्ट्री ऑफिस में हो रहा है चुनिंदा लोगों का कार्य, आम जनों को हो रही है परेशानी

रामगढ़जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिला अवर निबंधन कार्यालय रामगढ़ एवं अवर निबंधन कार्यालय गोला में निबंधन संबंधी कार्यों में हो रहे भेदभाव एवं प्रभारी पदाधिकारी द्वारा निबंधन कार्यों का निष्पादन नहीं करने से निबंधन संबंधित लगभग 100 दस्तावेज निबंधन कार्यालय में लंबित है।जिससे दूरदराज से आ रहे ग्रामीणों क्रेता विक्रेताओं व पहचान कर्ता को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित दस्तावेज को ऑनलाइन ई रजिस्ट्री हेतु निबंधन कार्यालय में प्रेषित कर निबंधन की तारीख ली जाती है।तारीख को जमीन के क्रेता विक्रेता एवं पहचान कर्ता निबंधन कार्यालय में उपस्थित रहते हैं। लेकिन प्रभारी पदाधिकारी सप्ताह में दो या तीन दिन ही सिर्फ 15 मिनट के लिए कार्यालय आते हैं।चुनिंदा लोगों का मात्र आठ दस दस्तावेज ही निबंधित करते हैं।यह कहते हुए चले जाते हैं कि मेरे पास समय नहीं है। जिससे राज्य सरकार को लाखों रुपया महीने का राजस्व का नुकसान हो रहा है।इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा यह बताया जाता है कि उनके पास जिले के अन्य चार विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार है। समय का अभाव है इस कारण से दस्तावेजों का निष्पादन नहीं कर पा रहे हैं। यह भी बहुत ही आश्चर्य की बात है कि इस कार्यालय से सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है। उस कार्यालय का प्रभार एक ऐसे पदाधिकारी को दिया गया है जो पूर्व से ही जिले के अन्य चार विभागों का प्रभार लिए हुए हैं।इनके पास दस्तावेज संबंधी कार्य निष्पादन करने का समय नहीं है कल भी गोला में निबंधन संबंधित कार्यों को लेकर आम जनों द्वारा हंगामा किया गया था। वास्तविकता यह है कि जो भी आठ दस दस्तावेज निबंधित हो रहे हैं। उसके लिए कार्यालय के बड़ा बाबू को मैनेज करना पड़ता है। उनकी इच्छा अनुसार ही दस्तावेज निष्पादन होते हैं। जो सिर्फ पैसे वालों के दस्तावेज होते हैं। इस कारण से कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। साथ-साथ आम जनों को भी काफी परेशानी हो रही है।निबंधन पदाधिकारी द्वारा बैंकों के संबंधित इनकंब्रेंस सर्टिफिकेट एवं दस्तावेज के सत्य प्रतिलिपि निर्गत नहीं करने के कारण लगभग दो माह से रामगढ़ जिले में किसी भी बैंक में व्यवसायिक शिक्षा या अन्य लोन संबंधित कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। जिससे हजारों छात्रों की उच्च शिक्षा में परेशानी हो रही है।जिले का व्यापार भी ठप हो गया है।इस संबंध में उपायुक्त से कई बार मौखिकअनुरोध किया जा चुका है। यदि समय रहते उपायुक्त द्वारा उचित व्यवस्था नहीं किया तो कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। आज जिला निबंधन कार्यालय में 78 दस्तावेज निष्पादन के लिए लंबित है। लेकिन नोटिस लगा दिया गया है कि आज निबंधन कार्य नहीं होगा। जिससे हजारों लोग सुबह आकर वापस चले गए हैं।