अनाथ बच्चों को खाना और मिठाई खिलाया
रामगढ़। आज 23 फरवरी दिन बुधवार को ओंकार अनाथ आश्रम में रोटरी रामगढ़ सिटी ने वहां के अनाथ बच्चों को खाना एवं मिठाई खिला कर रोटरी क्लब का 117 वां स्थापना दिवस (रोटरी डे) मनाया।यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी द्वारा स्पॉन्सर किया गया,इस मौके पर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि 23 फरवरी को रोटरी क्लब का स्थापना हुआ था, आज 117 साल हो गया रोटरी क्लब को पूरे विश्व में लोगों को सेवा देते हुए, इसलिए इस दिन हम लोग रोटरी डे मनाते हैं कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल गोयल थे इस मौके पर सचिव रूपेश गुप्ता, उमेश राजगढ़िया, भरत गोयल रवि अग्रवाल, हरीश चौधरी विकास अग्रवाल,अनीता राजगढ़िया आदि मौजूद थे|