Breaking News

देर रात एसडीओ ने किया विभिन्न चेक नाकों का निरीक्षण

जिला परिवहन पदाधिकारी ने रात दो बजे किया विभिन्न चेक नाकों का निरीक्षण

रामगढ़। अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा जिले के कुल 9 जगहों को चिन्हित करते हुए वहां चेक नाके स्थापित किए गए हैं।वहीं चेक नाकों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में मंगलवार देर रात को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक के साथ चितरपुर, गोला एवं रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न चेक नाकों का निरीक्षण कर दंडाधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों को वन एवं खनन सहित सभी तरह के चालान एवं अन्य दस्तावेजों की गहन जांच करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से दण्डाधिरियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वही रात 2 बजे के करीब जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने कोयले की अवैध तस्करी को रोकने के लिए विभिन्न चेक नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस बल को अवैध तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगे रहना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनका हौसला बढ़ाया और ध्यान एवं एकाग्रता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा।