बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के सीकरी गांव में रविवार रात बीते आग लग जाने से गुरदयाल महतो का घर पूरी तरह से जलकर खाक एवं उसके भाई मोती महतो का आंशिक रूप से जल जाने को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया । आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी के निर्देशानुसार आजसू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीड़ित के घर पहुंच कर हालात से अवगत हुए। और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलवाया ।आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। ताकि पीड़ित लोगों का जीवन यापन में सुधार हो सके। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, प्रखंड प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस, सत्येंद्र गुप्ता, रवि जयसवाल, शशि कुमार, संजय महतो ,कुलेश्वर महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थें ।