पत्थर उठाव को लेकर ग्रामीण एवं क्रशर मालिक के बीच हुई थी झड़प।
मेदिनीनगर: सदर थाना क्षेत्र के ग्राम बखारी में छह दिसंबर को ग्रामीणों एवं क्रेशर मालिक के बीच हिंसक झड़प हुई थी।ग्रामीण पत्थर उठाओ एवं उत्खनन का विरोध कर रहे थे। जो क्रशर मालिक को रास नहीं आया। जिसमें गोली चालन की घटना घटित हुई थी। इस घटना में गांव के ही संतोष साहू की पत्नी अजंती देवी जख्मी हो गई थी। जिसे बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।इस घटना को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जिसमें क्रेशर मालिक सीताराम तिवारी, अमन तिवारी एवं शिव तिवारी समेत अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान को तेज किया। इस संबंध में सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि इस कांड के अभियुक्त सीताराम तिवारी व अन्य फरार चल रहे थे। जिसमें सीताराम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि सीताराम तिवारी उस घटना में अपनी सनलिप्ता को बताते हुए उस घटना के षड्यंत्र का खुलासा किया।उन्होंने कहा कि इस कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।