Breaking News

जिला नियोजनालय के कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक बी स्तिथ सभाकक्ष में मंगलवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़, नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला नियोजनालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षातमक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सबसे पूर्व जिला नियोजन पदाधिकार देव कुमार प्रसाद ने.उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को जिला नियोजनालय द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला नियोजन पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के लिए आयोजित किए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण एवं भर्ती कैंप का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सभी युवाओं का जिला नियोजनालय में पंजीकरण एवं जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है उनका इ श्रम कार्ड अनिवार्य रूप से बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण शिविर के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षित युवाओं की सूची जिला नियोजनालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने जिला नियोजन पदाधिकारी को महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र के साथ समन्वय कर कौशल विकास की विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पादधिकारी रामगढ़, जिला योजना पादधिकारी रामगढ़, जिला समन्वयक जेएसएलपीएस सहित अन्य उपस्थित थे।