एसडीपीओ किशोर रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
मांडू(रामगढ़)। बिहार में शराबबंदी के बाद से झारखंड प्रदेश से बड़े पैमाने पर शराब बिहार भेजा जाता है। झारखंड के विभिन्न जिलों से शराब भरे कार्टून विभिन्न वाहनों द्वारा बिहार भेजा जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कुजू में पुलिस ने 48 कार्टून शराब बरामद किया है।
रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने कुज्जू ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से शराब बिहार भेजा जा रहा है।जिसके बाद पुलिस सक्रिय होकर शराब बरामद किए हैं। कुजू के पंजाबी ढाबा के समक्ष एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया है। जिसका नंबर बीआर 30 ए 5022 है। इस वाहन में शराब सेनेटरी पाइप के भीतर छिपा कर ले जाया जा रहा था। पिकअप वैन के ड्राइवर रजाउल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापामारी में कुज्जू ओपी प्रभारी सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।