भुरकुंडा (रामगढ़) : जुबली कॉलेज भुरकुंडा में मंगलवार को समारोह का आयोजन कर प्राचार्य डॉ आरके दास ने नेट में सफल छात्रा कुमारी रक्षा को सम्मानित किया गया। बताया गया कि कुमारी रक्षा ने जुबली कॉलेज भुरकुंडा से सत्र 2012 -14 में वाणिज्य संकाय में इंटरमीडिएट में रामगढ़ जिला में टॉप किया था। इनसे जुबली कॉलेज से वाणिज्य संकाय में सत्र 2014- 17 में स्नातक प्रतिष्ठा की डिग्री प्रथम श्रेणी में हासिल की थी। साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से एमकॉम की डिग्री डिस्टिगसन के साथ हासिल की थी। जिसमें 8.0 CGPA प्राप्त किया।महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के शिक्षकों में प्रोफेसर टीके झा एवं प्रोफेसर गोपाल विश्वकर्मा ने विशेष रूप से बधाई देते हुए सफल जीवन की शुभकामनाएं दी । समारोह में प्रो.महेंद्र पांडेय, देव प्रकाश प्रसाद, डॉक्टर एसपी पांडेय, डॉक्टर विभा, प्रोफेसर एन पांडेय, प्रोफेसर एसएस पांडेय, विशेश्वर रविदास, डॉ एसपी दांगी, अरुण कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार एवं सभी शिक्षकेतर ने कुमारी रक्षा को बधाइ दी।