बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के आंगों पंचायत अंतर्गत ग्राम चेलंदाग के फुटबॉल मैदान में खरवार जाति के सभी उपजाति को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर खरवार भोक्ता समाज संघ ने खुशी जाहिर की है।जिसे लेकर महावीर गंझू के अध्यक्षता एवं मुनेश्वर गंझु की संचालन में ढोल मंजीरे के साथ एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर जश्न मनाया एवं दूसरे को बधाई दी।
खरवार भोक्ता विकास संघ के महावीर गंझू ने कहा कि यह वर्षों की आदिवसीयत की मांग को पूरा किया गया है।अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर हम खरवार समाज के लोग काफी खुश है और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पूरे खरवार समाज की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालदेव गंझू ,सुखदेव गंझू , जुगेश्वर गंझू , सरजू गंझू , सहदेव गंझू ,उमेश गंझू , सितेश्वर गंझू ,संगीता देवी , मनतुवा देवी ,सोहबतीया देवी,संगीता देवी,ललिता देवी एवं गुलशन कुमार सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।