Breaking News

अंचलाधिकारी प्रभात भूषण ने शिविर का निरीक्षण किया

बड़कागांव संवाददाता

निदेशक भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिभाप निदेशालय झारखंड रांची के ज्ञापन 32/नि. के अनुसार बड़कागांव प्रखंड में 14 फरवरी से 10 मार्च तक प्रखंड में उत्तराधिकार नामांत्तरण एवं परिवारिक बंटवारा के आधार पर नामांतरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उत्तराधिकार नामांतरण हेतु उत्तराधिकार प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र , एवं मुखिया के द्वारा सत्यापित वंशावली की प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। और परिवारिक बंटवारा नामांतरण के लिए परिवारिक बटवारा नामा के आधार पर नामांतरण हेतु प्रथम नोटरी पब्लिक के द्वारा दूसरा रजिस्ट्री ऑफिस में ₹100 के स्टांप पेपर पर पार्टीशन डीड के आधार पर , तीसरा पार्टीशन सूट के आधार पर मुखिया के द्वारा वंशावली सत्यापन प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन देंगे । हल्का 1 का 14 फरवरी, हल्का 2 का 17 फरवरी, हल्का 3 का 21 फरवरी को संबंधित पंचायत में अंचल की ओर से शिविर का आयोजन किया जा चुका है।हल्का 4 का 24 फरवरी , 5 हल्का 28 फरवरी, हल्का 6 का 3 मार्च , हल्का 7 का 7 मार्च तथा हल्का 8 का 10 मार्च को संबंधित पंचायत में परिवारिक जमीन बटवारानामा नामांतरण को लेकर शिविर का आयोजन होना शेष है। सोमवार को अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह ने हल्का 3 नयाटांड़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित लोगों को जमीन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।