बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गरसुल्ला गांव के अंबाटोला मे खराब पड़े 63 केवीए का ट्रांसफार्मर को बदलवाकर विधायक अंबा प्रसाद ने स्थानीय निवासियों को बिजली मुहैया कराई| विगत दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण स्थानीय ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर थे तथा इसकी सूचना स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को दिए जाने पर विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई| इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे,संजय महतो,कार्तिक उरांव, नरेश बेदिया, मनोज उरांव, विशाल सिंह, अभिषेक कुमार, सूरज उरांव समय समस्त ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया|