Breaking News

रंगदारी मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पतरातू : थाना कांड संख्या 228/21 में फरार अभियुक्त दीपक रजक पिता बमबम रजक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

मामला टर्निंग पॉइंट रेस्टुरेंट का है माह दिसम्बर में उक्त रेस्टुरेंट से रंगदारी मांगने एवँ जान से मारने की धमकी देने को लेकर केस हुआ था जिसने सिकन्दर राम और पारस महतो को जेल भेजा गया था ।