Breaking News

शहीद मंजुरुल हसन खाँ की 50वीं शहादत दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक

चितरपुर (रामगढ़ ):  शहीद मंजुरुल हसन खाँ की 50वीं शहादत दिवस को मनाने को लेकर चितरपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं शहिद मजरुल हसन मेमोरियल फाउरेशन की बैठक हुई। इस बैठक के मुख्य अथिति भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड भुनेश्वर प्रसाद मेहता मुख्य रूप से उपस्थिति रहे। बैठक में शहादत दिवस को राज्य स्तर पर भव्य रूप से आयोजन को लेकर रणनिती बनाई गई। श्री मेहता जी ने शहीद मंजुरूल हसन फाऊंडेशन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की शहादत दिवस को यादगार बनाने में पार्टी हर संभव कोशिश करेंगी और सहयोग करेगी। वहीं बैठक में मौजूद भाकपा सहायक सचिव कॉ० महेन्द्र पाठक ने शहीद मंजुरूल हसन की शहादत को याद किया,बैठक में उपस्थिति जिला मंत्री विष्णु कुमार,दुखन महतो, चितरंजन महतो, AIYF के जिला सचिव मनोज कुमार राजकिशोर बेडिया, विनोद ठाकुर, लुमनाथ महतो, रतन महतो, फाउन्डर मेम्बर जेड खान उपस्थिति रहे वहीं संस्था के सदस्य आदिल अहमद खान
जफीरूल खां, अख्तर हुसैन, सोनू,बाबर, समशद, जियाउल्ला और अन्य मौजूद रहें।