Breaking News

झारखंड भुइयां समाज विकास समिति की बैठक हुई

रामगढ : झारखंड भुइयां समाज विकास समिति का बैठक बरवाटोली पतरातु मैं किया गया । बैठक की अध्यक्षता पूरण भुइयां और संचालन रीना देवी ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 फरवरी 2022 को माता शबरी जयंती समारोह अरगड्डा सामुदायिक भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा और पतरातू प्रखंड बरवाटोली ताला ताड़ हफुवा पत रातू बस्ती सो लिया से लोग भाग लेंगे बैठक में मुख्य रूप से एसटी एससी ओबीसी काउंसिल प्रदेश उपाध्यक्ष जगरनाथ पासवान भुइयां समाज के जिला अध्यक्ष आजाद भुइयां जिला कोषाध्यक्ष गरीबा भुइयां और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे बैठक में शामिल अर्जुन भुइयां जगरनाथ भुइयां दिनेश भुइयां रोसान भुइयां उमेश भुइयां सागर भुइयां सुरेश भुइयां गीता देवी नेहा देवी आशा देवी अटवारिया देवी सुनीता देवी संगीता देवी गूंजा देवी संती देवी सोभा देवी उपस्थित थे।